सिवनी: घँसौर वन विभाग में बड़ा गोलमाल, 60 मजदूरों की 12 लाख की मजदूरी अटकी, मजदूरों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
सिवनी के घँसौर क्षेत्र में वन विभाग के वृक्षारोपण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओ का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय मजदूरो को नजरअंदाज कर अन्य जिलो से मजदूर बुलाकर उनसे काम कराया गया, लेकिन उनकी मजदूरी का भुगतान नही किया गया। सोमवार कल सिवनी कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब 60 मजदूरों ने बताया कि दो महीने तक जंगल में गड्ढे खोदने, लेंटाना उखाड़ने का काम किया है।