ललितपुर: भाजपा जिलापंचायत अध्यक्ष के अभद्र बोल पर बिरधा की महिलाओं में फूटा गुस्सा, पिटाई की कही बात
ललितपुर भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष के महिलाओं के प्रति बिगड़े बोल एक बयान में महिलाओं के प्रति की अभद्र टिप्पणी जिसको लेकर फिर बिरधा की महिलाओं में काफी आक्रोश है,और महिलाओं का गुस्सा फूटा है,जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा, जिसमें घर घर जाकर माफी मांगने की मांग की जा रही है,और क्षेत्र में आने पर पिटाई करने की बात कही गयी है।