बरेली: गांव पिपरिया करनसिंह में चाचा-भतीजे के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद, मारपीट में तीन घायल
गांव पिपरिया करनसिंह में पैसों के लेनदेन को लेकर चाचा भतीजे में विवाद के बाद मारपीट हो गई। डंडों से किए गए हमले में एक युवक को सिर, कंधे और पीठ पर चोटें आईं, जबकि बीचबचाव करने पहुंचे परिजन भी घायल हो गए। घायलों को पहले बरेली अस्पताल और बाद में रायसेन रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।