तिसरी: कोदई बांक में दो बाइकों की ज़ोरदार टक्कर, दोनों की हालत नाज़ुक
Tisri, Giridih | Nov 10, 2025 तिसरी थाना क्षेत्र के कोदईबांक में सोमवार की शाम चार बजे दो बाईकों में जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पचरूखी बाबूटोला निवासी टहल राय के पुत्र सीता राम प्लास्टिक का डब्बा लेकर कोदईबांक की ओर जा रहा था, वहीं विपरीत दिशा से बेलवाना के एक युवक तिसरी की ओर आ रहा था।