मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है!" इसे सच कर दिखाया है पन्ना के देवरी गांव के डॉ. मनोज पटेल ने। एक साधारण किसान परिवार के बेटे मनोज ने MPPSC परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल किया है। वर्तमान में वेटरनरी फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत मनोज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे जिले में जश्न का माहौल है।