सुनेल: उन्हेल में घट स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ नवरात्रि का पवन पर्व
Sunel, Jhalawar | Sep 22, 2025 उन्हैल में नवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार से खेड़ापति बालाजी मंदिर में नो दिन तक गरबा महोत्सव का आयोजन नवयुवक बजरंग मंडल के तत्वावधान में किया जाएगा।सोमवार शाम 6 बजे मंडल के सदस्यों ने बताया कि आज मां दुर्गा की घट स्थापन की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम व अखाड़े के करतब के प्रदर्शन किए जाएंगे।