रसूलाबाद: गाऊ पुर गांव में बहन की शादी से पहले नदी में डूबने से भाई की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रसूलाबाद क्षेत्र के गाऊपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र रामविलास की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा 10 अक्टूबर की दोपहर को हुआ, जब आशीष बकरियां चराने नदी किनारे गया था। बताया जा रहा है कि अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया सूचना पर डायल 112 की टीम और थाना रसूलाबाद से उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व मकबूल खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।