बूरमू: बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमें टोंगरी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो लोग घायल
Burmu, Ranchi | May 2, 2025 बुढ़मू थाना अंतर्गत चकमें टोंगरी में दो मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर सुक्रवार 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार अंकित तिर्की और सीमा तिर्की ब्राम्बे पाली निवासी अपने रिस्तेदार के घर हेंदेगीर जा रहे थे। इसी दौरान चकमें टोंगरी में बन्हे निवासी सीवाना उरांव और रूपेश उरांव के मोटरसाइकिल से आमने सामने टक्करा गया। जिससे अंकित और सीमा घायल हो गये। जिनका इलाज समुदायिक स्वास्