सवायजपुर: सेल्समैन ने रूपापुर के पास लूट की दी सूचना, जांच में निकली झूठी, हुल्लापुर में हुआ था टप्पेबाजी का शिकार
रूपापुर के पास पिकअप के आगे गाड़ी लगाकर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा एक लाख 48 हजार रुपए लूट लेने की सूचना सेल्समैन ने पुलिस को दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सेल्समेन से पूछताछ की, पूछताछ में लूट की घटना फर्जी पाई गई। हालांकि सेल्समैन के साथ पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के हुल्लापुर में टप्पेबाजी की बात सामने आई।