दुर्ग: पैदल डोंगरगढ़ जा रही छात्रा को थार ने कुचला, मौत, राजनांदगांव के अधिकारी ने बताया मामला विस्तार से
Durg, Durg | Sep 24, 2025 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को थार ने कुचल दिया। हादसे में भिलाई की रहने वाली छात्रा महिमा साह की मौत हो गई