रजौली: चोरी के बैल के साथ एक चोर और दो खरीदार पकड़े गए, ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले किया
रजौली। थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव में रविवार को ग्रामीणों ने चोरी के एक बैल के साथ तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया गया कि पचम्बा गांव निवासी रामोतार यादव के घर से शनिवार की रात खूंटे से बंधा उनका बैल चोरी हो गया था। रविवार की सुबह बेलाडीह गांव से सूचना मिली कि दो लोग एक बैल के साथ पकड़े गए हैं।  6 pm