केल्हारी मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई, दुर्घटना में कार सवार दो लोग हुए गम्भीर घायल
जनकपुर से मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे कार सवार तेज रफ्तार केल्हारी मार्ग में एक पिकअप को साइड देने के दौरान नियंत्रित कर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गए। कार में सवार दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए, स्थानीय राहगीरों के द्वारा दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को देने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ अस्पताल लाया गया है।