मुलताई: बीना मंडी से टैक्स चुकाकर जा रहे मक्के से भरे ट्रक को मुलताई मंडी समिति ने पकड़ा, 5 गुना टैक्स लगाया
Multai, Betul | Dec 16, 2025 कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों ने बिना टैक्स चुका है महाराष्ट्र की ओर जा रहे मक्के से भरे एक 16 चक्का ट्रक को मुलताई पकड़ कर मंडी परिसर में खड़ा करवाया मंडी सचिव ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि टैक्स न चुकाने पर 5 गुना मंडी टैक्स वसूली की कार्यवाही की गई।