राजपुर: बड़वानी: कीरता फलिया से वन विभाग ने दो बिछड़े तेंदुआ शावकों को सुरक्षित बचाया
Rajpur, Barwani | Sep 30, 2025 "बड़वानी ज़िले से इस समय की बड़ी खबर… ग्राम कीरता फलिया, लिंबाई से बिछड़े दो तेंदुआ शावकों को वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।" "आपको बता दें कि 23 सितंबर को इसी इलाके से एक मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर भोपाल के वन विहार भेजा गया था। लेकिन उस दौरान उसके दो शावक अपनी माँ से बिछड़ गए थे।