धनोरा तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है यहां पर धान खरीदी केद्रों पर किसानों को खरीदी प्रभारी सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं कड़ाके की ठंड में किसान रात-रात भर जग कर अपनी फसल की निगरानी खुद कर रहे है समय पर तुलाई ना होने से इस क्षेत्र का किसान परेशान है.