महोबा: मझलवारा गांव में घास काटते समय युवक विद्युत तार के करंट की चपेट में आया, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Mahoba, Mahoba | Sep 16, 2025 महोबा जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव निवासी संतराम का 25 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र मंगलवार समय तकरीबन 4 बजे खेत पर घास काटने गया था। तभी खेत पर विद्युत लाइन टूटी पड़ी थी और युवक उसके करंट कि चपेट में आकर झुलस गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज किया जा रहा है।