पदमा: बीमा राशि के लालच में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, सड़क दुर्घटना का दिया रूप
बीमा के लालच में पत्नी की हत्या, हादसे का रूप दिया हजारीबाग के पदमा ओपी क्षेत्र में नवविवाहिता सेवंती कुमारी की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ। पति मुकेश मेहता ने 15 लाख की LIC बीमा राशि पाने के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या की और उसे सड़क दुर्घटना बताया। पुलिस जांच में आरोपी के शरीर पर चोट नहीं मिली। उसने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा।