महोबा: बजरिया के बाइक हादसे में 11वीं छात्र विकास की मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
Mahoba, Mahoba | Nov 17, 2025 बाइक से जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र विकास पुत्र जंग बहादुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल छात्र को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन जिला अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। घटना से परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।