चड़ियार: धार चढ़ीयार संघर्ष समिति ने एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से कल चढ़ियार में होने वाली भूख हड़ताल का ज्ञापन सौंपा
बुधवार को धार चढ़ीयार संघर्ष समिति ने एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से तैयार में होने वाली भूख हड़ताल के बारे में ज्ञापन सौंपा।यह भूख हड़ताल चढ़ियार की प्रमुख मांग नागरिक अस्पताल में डॉक्टर स्टाफ पूरा न होने के कारण एक ज्ञापन में सीएम सुक्खू को नायब तहसीलदार के माध्यम से दिया गया था परंतु उनकी सुनवाई न होने पर कल कर्मिक भूख हड़ताल की जा रही है।