मरवाही: अखराडांड जंगल से 13 मवेशी बरामद, अंतरराज्यीय पशु तस्करी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, मरवाही पुलिस की कार्रवाई
अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, अखराडांड जंगल से 13 मवेशियों को बरामद किया घटना नाका बहरीझोरकी के पास मौके पर तस्करों द्वारा मवेशियों को पेड़ से बांधकर रखा गया था, थाना प्रभारी सनीप रात्रें ने बताया कि बरामद मवेशियों के साथ खरीदी बिक्री के कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए , पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया जिसमें अशोक राठौर, जय प्रकाश।