रुधौली: रुधौली थाने पर पिंक बूथ परामर्श-केंद्र की टीम ने पति-पत्नी के मनमुटाव को दूर कर उन्हें एक साथ रहने के लिए किया राजी
Rudhauli, Basti | Oct 14, 2025 मिशन शक्ति फेज 5 के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल रुधौली टीम द्वारा द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर, उनके बीच मनमुटाव दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।