डेरापुर: डिलवल गांव के पास आवारा कुत्ते के हमले से छात्र घायल, भेजा गया अस्पताल
मंगलपुर कस्बे के एक निजी स्कूल से पढ़कर कक्षा 8 का छात्र विकास घर जा रहा था साइकिल से इसी दौरान डिलवल गांव के समीप आवारा रोड पर गिरकर घायल हो गया। गिरने से उसका पैर व सर जख्मी हो गया।घायल पड़ा देख राहगीरो ने छात्र को पास के अस्पताल भिजवाया। जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सक ने बताया कि घायल छात्र को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।