हमीरपुर: कुरारा क्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव के ई-रिक्शा चालक ने महिला का खोया हुआ पर्स लौटाया
रविवार की सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार कुरारा क्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव निवासी छोटू पुत्र प्रागीलाल गांव से सवारी लेकर कुरारा आया था। शनिवार को कुरारा से सवारी लेकर वापस गांव की तरफ जाने लगा। तभी भौली स्टैंड के पास इसे सड़क में एक पर्स पड़ा मिला। उसने उसे खोलकर देखा तो उसमें दो हजार रुपए व सोने के जेवर थे। इसकी जानकारी उसने थाना पुलिस को दी।