देसरी: देसरी के जाहगीरपूर शाम पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी 4 फीट कम होने से लोगों को मिली राहत
Desri, Vaishali | Sep 19, 2025 देसरी के जाहगीरपूर शाम पंचायत के निचले इलाके के लोगों को मिली राहत। गंगा का पानी चार फिट घट गया है जिससे लोग खुश नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों नें बताया की गुरुवार से बाढ़ का पानी 4 फिट घट गया है