मुशहरी: बिहार विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा, कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को घेरा
बीआर ए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया सत्र 2023- 25 की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा जल्द करने को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया.. छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को गेट पर ही घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दिए.वही हंगामा के कारण दूर से आए छात्र छात्राओं परेशान दिखी..छात्र राजद नेता चंदन यादव को रोक दिया गया.