गारू: वन प्राणी सप्ताह सिर्फ वन विभाग नहीं मना रहा, इसमें ग्रामीणों की भी सहभागिता है: पूर्व प्रमुख मंगल देव उरांव
Garu, Latehar | Oct 8, 2025 वन प्राणी सप्ताह सिर्फ वन विभाग ही नहीं बना रहा है इसमें हम ग्रामीणों की भी सहभागिता है उक्त बातें बुधवार की दोपहर 1:00 बजे गारु प्रखंड के पूर्व मुख मंगल देव उराव ने कहा। वही कहा कि वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा करना सिर्फ वन विभाग की ही जिम्मेदारी नहीं है यह जिम्मेदारी हमारी भी बनती है। उक्त बातें गुरु प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में कहा।