धनोरा: वैनगंगा नदी के किनारे सुनवारा मंझगवा गांव में अलर्ट जारी
Dhanora, Seoni | Oct 6, 2025 जिले की वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं जिसके चलते धनोरा थाना क्षेत्र के सुनवारा मंझगवा गांव में अलर्ट जारी जारी कर दिया गया है आसपास के गांव के नागरिकों को सूचित किया गया है पानी के तेज बहाव में नदी पर बने पुल पार न करें, नदी में नहाते समय सतर्कता बरते, धनोरा पुलिस नदी के तटीय गांव में नजर बनाए हुए हैं