लहार: श्यामबिहारी शिवहरे की दुकान के पास तीन आरोपियों ने युवक के साथ की मारपीट
Lahar, Bhind | Oct 19, 2025 श्यामबिहारी शिवहरे की दुकान के पास युबक़ के साथ तीन आरोपियों ने मारपीट कर दी।दरअसल रविवार की रोज दोपहर करीब 2 बजे नीरज नामक युबक़ ओर समरथ, अनुराग,राजदीप नामक आरोपियो के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई उसी कहासुनी के दौरान ही समरथ, अनुराग,राजदीप नामक आरोपियो ने नीरज नामक युबक़ के साथ मारपीट कर दी मारपीट की घटना के बाद नीरज नामक युबक़ घटना की पुलिस से शिकायत कर दी