विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सागर जिले के थाना कोतवाली परिसर में तनावमुक्ति एवं ध्यान केंद्र की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों को मानसिक तनाव से राहत दिलाने और ध्यान के जरिए सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।