गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से मिलने पहुंची युवती, प्राचार्य के सामने हुई पंचायत
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती मानसिक रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर से मिलने पहुंच गई। हॉस्टल वार्डन ने इसकी सूचना प्राचार्य को दी, जिसके बाद मामले की जांच की गई। प्राचार्य डॉक्टर रामकुमार जायसवाल ने युवती और डॉक्टर को बुलाकर बातचीत की। इस दौरान विभागाध्यक्ष और डॉक्टर की पत्नी भी मौजूद रहीं।