कालपी: चंदरसी गांव में मासूम की सर्पदंश से हुई मौत, मूंगफली उठाते सांप ने डंसा, घर के आंगन में खेलते समय हुआ हादसा
Kalpi, Jalaun | Oct 28, 2025 कदौरा थाना क्षेत्र के चंदरसी गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सर्पदंश से मासूम की मौत हो गई, यह घटना घर के आंगन में मूंगफली उठाते समय हुई, जब एक सांप ने उसे डंस लिया, वही मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया, चंदरसी निवासी राममिलन का पुत्र नयंश अपने घर के आंगन में खेल रहा था, इसी दौरान सांप के काटने से उसकी मौत हो गयी।