ऊंचाहार: ननकू का पुरवा मजरे पट्टी रहस कैथवल स्थित गौशाले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने गोवंशों को चारा खिलाया
ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र के ननकू का पुरवा मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव में नगर पंचायत द्वारा कान्हा गौशाला बनाई गई है।जिसमें सैकड़ों गोवंश संरक्षित किये गए हैं।गोवंशों की सेवा के लिए बीते दिनों नगर की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गोवंशों की सेवा व उन्हें चारा खिलाने के लिए अनुमति मांगी थी।शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष ने गौशाले में गोवंशों को हरा चारा,गुड़ खिलाया।