बिशुनपुर: मैला पाठ में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती मैलापाठ गांव में 71 वर्षीय एक वृद्ध शनिचरवा उरांव ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बिशुनपुर पुलिस ने गुरुवार को शनिचरवा उरांव नामक वृद्ध का शव उनके ही घर से रस्सी के सहारे झूलता हुआ बरामद किया है। पुत्र से हुए मामूली पारिवारिक विवाद के बाद यह कदम उठाया। पुलिस छानबीन कर रही हैं।