कैंपियरगंज: कैंपियरगंज क्षेत्र की एक युवती जेवर और नकदी लेकर लापता, केस दर्ज, युवती शौच जाने की बात कहकर निकली थी घर से
कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती शौच जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन नहीं लौटी। पिता ने काफी खोजबीन के बाद पास के मोबाइल दुकानदार पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार, 2 जनवरी की शाम करीब छह बजे युवती घर से निकली थी। रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चला।