पतरातु सांकुल गांव निवासी हरेवर साव के घर पर घात लगाए चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी के घटना को अंजाम देने का काम किया है,परिजनों के अनुसार यह घटना आज बीते सुबह 3:45 बजे की है,भुक्तभोगी ने पतरातू थाना को इसकी सूचना दी गई सूचना के बाद पतरातू पुलिस पेट्रोलिंग घर में बिखरे सामान को देखा और क्या-क्या चोरी हुई है इसका विवरण ली गई।