मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के फूलकाही गांव में सोमवार कि शाम अतिक्रमण खाली कराने पहुँचे फुलपरास सीओ व पुलिस को लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दौरा दौरा के पीट दिया। महिलाओ ने पुलिस व सीओ पर हमला कर दिया। सीओ व पुलिस भागकर अपनी जान बचाई। और बिना अतिक्रमण खाली कराये वापस लौटना पड़ा। इस घटना को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।