बीकानेर: बीकानेर में दीपावली पर 250 साल पुरानी बन्नाटी परंपरा का साहसिक आग खेल दर्शकों को रोमांचित करता है
परंपरा से जुड़े ईशर दास छंगाणी ने मंगलवार रात साढ़े 11 बजे बताया दीपावली के अवसर पर बीकानेर में बन्नाटी खेल सैकड़ों सालों से आयोजित हो रहा है। इस साहसिक खेल में लोग आग के साथ प्रदर्शन करते हैं और दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। परंपरा के अनुसार सबसे पहले बन्नाटी की विधि विधान से पूजा होती है। खिलाड़ी 15 दिन पहले से तैयारी करते हैं।