नोखा: नोखा अस्पताल की एम्बुलेंस के गेट टूटने पर रस्सी से बांधकर लाए जाते हैं मरीज, कभी भी हो सकता है हादसा
Nokha, Bikaner | Nov 9, 2025 चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के प्रभार वाले जिले बीकानेर में आपातकालीन सेवाओं की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। नोखा के जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस का पीछे का दरवाजा रस्सी से बंधा हुआ पाया गया। वाहन की नंबर यूपी 32 एमएन 6916 है और इस पर “हेल्थ सर्विस” व “आयुष्मान योजना” के बोर्ड लगे हैं। यह वही दरवाजा है जिससे गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर सहित अ