मंगरोल गांव के पास बोलेरो और इको में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में इको कार सवार गोरखा गांव निवासी 65 वर्षीय शंकर,62 वर्षीय सिब्बु,66 वर्षीय मुन्ना व 61 वर्षीय वतीदेवी चारों घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए शंकर की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया है।