हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन विभाग ने दो दिन में बनाए 17 बसों के चालान, एक को किया सीज
जैसलमेर में स्लीपर बस हादसे की घटना के बाद हनुमानगढ़ का परिवहन विभाग हरकत में आया है। इस हादसे के बाद विभाग ने कई सख्त उठाए हैं। डिमार्टमेंट की तरफ से हुई वीसी में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जितनी भी इसें हनुमानगढ़ रूट से चलती हैं, जितनी भी बसें राजस्थान में रजिस्टर्ड हैं।