किशनगढ़: मार्बल सिटी में बेखौफ चैन स्नेचर ने गांधीनगर क्षेत्र स्थित जनरल स्टोर की दुकान संचालिका की तोड़ी चेन, CCTV फुटेज वायरल
मार्बल सिटी में बेखोफ चैन स्नेचर बदमाश जनरल स्टोर संचालिका यास्मीन के गले से चेन तोड़कर बदमाश हुए रफूचक्कर गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी बाइक पर पहुचे दो बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम मौके से हुए फरार।एक बदमाश ने युवती के गले से तोड़ी चेन दूसरा बदमाश बाइक को स्टार्ट कर खड़ा था कुछ दूरी पर। सोने की चेन तोडकर भागते हुए बदमाशो का CCTV फुटेज आया सामने