बल्लबगढ़: पलवल कट के पास केएमपी पर हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक और मालिक हुए घायल, दोनों घायलों का उपचार जारी
केएमपी पर हुए सड़क हादसे में एक ट्रक के चालक और मालिक घायल हो गए। ट्रक चालक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि वह बारह टायर वाला ट्रक चलाता है और बीती रात गाजियाबाद से अपनी गाड़ी खाली करके लौट रहा था कि तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने बिना वजह के अचानक ब्रेक मार दिए, जिससे वह और उसकी गाड़ी का मालिक घायल हो गए हैं।