मड़ियाहू: बाजितपुर गांव के रहने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लिया
रामपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बसुही नदी से 19 वर्षीय विशाल गौतम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या की बात सामने आई है। क्षेत्राधिकारी मडियाहू ने बयान जारी करते हुए बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.