घडसाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख की हैरोइन के साथ एक महिला में एक पुरुष को गिरफ्तार किया। घडसाना थाना प्रभारी ने शुक्रवार रात को 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक महिला में एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।महिला नशे की तस्कर है आरोपियों से 207 ग्राम हैरोइन बरामद की गयी है जिसकी कीमत 10 लख रुपए है।