डिंडौरी: कछारी गांव में गोवर्धन पूजा पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीना सैला नृत्य के साथ त्योहार मनाया
डिंडौरी जिले की कछारी गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्रामीणों ने बुधवार शाम 5:00 बजे पारंपरिक रीना सैला नृत्य का आयोजन कर रीना सैला नृत्य करते हुए त्यौहार मनाया ।दरअसल ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रो गीतों के साथ रीना सैला नृत्य किया नृत्य देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे ।