जौरा: जौरा शहर में रूनीपुर रोड के पास NH 552 पर हो रहे गड्ढों को भाजपा नेता आशु सिकरवार ने अपने खर्चे पर ठीक करवाया
Joura, Morena | Oct 10, 2025 जौरा शहर में रूनीपुर रोड के पास NH 552 पर हो रहे गढ़ों को भाजपा नेता आशु सिकरवार ने स्वयं के खर्चे पर सही करवाया। जानकारी के अनुसार बता दें कि यहां गड्ढे अधिक हो जाने की वजह से आए दिन हादसा हो रहे थे जिससे कई एक बाइक सवार भी घायल हुए हैं आज हाल ही में एक किसान की करब की ट्रॉली भी पलटी थी जिसे देखते हुए उन्होंने स्वयं के खर्चे पर गढ्ढों को सही करवाया।