रन्नौद: दवा छिड़कते ही चना मसूर की फसल हुई ख़राब, किसानों ने खतौरा ईसागढ़ रोड पर लगाया जाम, अधिकारी बोले- जाँच जारी
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र में कृषि दवा के कथित गलत असर से दर्जनों गांवों में चना और मसूर की फसलें बर्बाद हो गईं। इससे आक्रोशित किसानों ने बुधबार दोपहर 2 बजे ख़तौरा ईसागढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर इंदार थाना पुलिस, कृषि विभाग के अधिकारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।