मंडी: 5 नवंबर से मण्डी में शुरू होगा मांडव्य उत्सव: वीरेंद्र भट्ट शर्मा, महापौर नगर निगम मण्डी
Mandi, Mandi | Nov 3, 2025 नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट शर्मा ने सोमवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस बार 5 नवंबर से मांडव्य महोत्सव शुरू होगा ।उन्होंने कहा कि राज माधव राय की पूजा अर्चना के साथ उत्सव की शुरुआत होगी।उसके उपरांत मांडव शीला के पास सूक्ष्म रूप से पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने समस्त मंडी वासियों से इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है।