कौंच: पचीपुरा कलां में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने महिला पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोन निकालने का आरोप लगाया, SDM से की शिकायत
Konch, Jalaun | Nov 26, 2025 कोंच क्षेत्र के पचीपूरा कलां गांव में सेवानिवृत कर्मचारी देशराज पुत्र सुखई ने एक महिला शिमला पत्नी विश्वनाथ पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाते पर ₹3 लाख लोन निकालने का आरोप लगाते हुए बुधवार की दोपहर 1:30 बजे एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है, वही एसडीएम से जांच कर दोषी महिला पर कार्यवाही किए जाने और उसकी पेंशन दिलाए जाने की मांग की है।