आगर: आगर-उज्जैन मार्ग पर तनोडिया टावर के पास दो बाइक की टक्कर, 25 वर्षीय युवक की मौत
आगर उज्जैन मार्ग तनोडिया टावर के समीप सोमवार रात करीब 12 बजे 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार संजय पिता ऊंकार राजोरिया निवासी प्रताप नगर पवासा की मौत हो गई। पटना की जानकारी लगने पर तनोडिया चौकी पर पदस्थ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आगर जिला अस्पताल लाया ।